Computer Network
जब दो या दो से अधिक कंप्यूटर (या electronic devices) आपस जुड़ के एक दूसरे के साथ इनफार्मेशन या रिसोर्स शेयर करते है, ये devices information/resouce शेयर करने के लिए बहुत से नियमों का पालन करना पड़ता है, यही नियम Protocols कहलाती है। यह नेटवर्क फिजिकल cables या wireless technologies के उपयोग से बन हो सकता है।
ये electronic device एक दूसरे से communication के लिए समान प्रोटोकॉल का उपयोह करते है जिससे resouce/information शेयरिंग हो पाती है, वर्ल्ड वाइड वेब इसका जीता जागता उदाहरण है। Computer Network की मदद से हम एक-दूसरे जानकारी का आदान प्रदान कर सकते है जिसमे जानकारी बहुत से प्रकार (Format) में हो सकती है जैसे Audio, Video, Text तथा Document आदि।
वह Computer Network ही है जिसकी मदद से एक डिवाइस को कही से भी उपयोग किया जा सकता है, Computer Network में एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर फिजिकल र्सोस भी शेयर किया जा सकते है जैसे Memory, Printer एवं CPU आदि।
Types of Computer Network
Computer network मुख्यतः तीन प्रकार के होते है –
- PAN ( Personal Area Network)
- LAN (Local Area Network)
- WAN (Wide Area Network)
PAN ( Personal Area Network)
Personal Area Network किसी एरिया का निजी नेटवर्क जो निजी उपयोग के लिए बनाया गया है जैसे home, office, school या College आदि का नेटवर्क ये सभी नेटवर्क पर्सनल एरिया नेटवर्क के अंतर्गत आते है। इस प्रकार के नेटवर्क की रेंज बहुत ज्यादा नहीं होती है। यह नेटवर्क की व्यक्ति/business विशेष को होता है या स्वामी आता है।

- यह नेटवर्क केवल Wi-Fi, ब्लूटूथ का उपयोग करते बनाया जा सकता है।
- इस नेटवर्क से कंप्यूटर, Laptop, मोबाइल, एवं प्रिंटर आदि जुड़े रहते है।
- इस नेटवर्क की range केवल 10-15 मीटर ही होती है।
- इस नेटवर्क को बनाने वाले device किरणों का उपयोग करते है।
- इस नेटवर्क को USB या Ethernet केबल का उपयोग करके भी बनाया जा सकता है।
LAN (Local Area Network)
यह नेटवर्क किसी लोकल एरिया का स्थानीय नेटवर्क है कम्प्यूटर्स को आपस में कनेक्ट करता है इनफार्मेशन शरिंग के में मदद करता है।

- LAN की रेंज 1-10km तक होती है |
- यह नेटवर्क किसी बिल्डिंग, ऑफिस, school, कॉलेज यूनिवर्सिटी आदि हो सकता है।
- इस नेटवर्क की डाटा ट्रांसफर स्पीड बहुत ज्यादा होती है।
MAN (Metropolitan Area Network)

MAN का फुल फॉर्म है Metropolitan Area Network | इस प्रकार का नेट LAN से बड़ा तथा WAN से छोटा होता है, यह नेटवर्क एक जियोग्राफिक एरिया कवर करता है जिसमे सिटी, Large Campus, आदि इस नेटवर्क ऑपरेट किये जाते है।
- इस नेटवर्क की रेंज 5 से 50 किलोमीटर की होती है।
- इस नेटवर्क में बहुत सी LAN कनेक्ट रहती है।
- इस नेटवर्क का उद्देश्य यूजर को कनेक्ट करना एवं रिसोर्स शेयर करना है।
- इस प्रकार के नेटवर्क में डाटा ट्रांसफर करने के लिए Fiber optics, Ethernet, or wireless connections का उपयोग किया जाता है।
- यह नेटवर्क किसी एक व्यक्ति का या एक ही संगठन के पास हो सकता है (जैसे कि शहर की सरकार या बड़ी कंपनी) |
WAN (Wide Area Network)

WAN एक प्रकार का नेटवर्क एक जो किसी बड़े भौगोलिक क्षेत्र, देश,द्वीप, महाद्वीप और कभी-कभी दुनिया भर में भी यह नेटवर्क फैला रहता है।
- इस नेटवर्क की डाटा ट्रांसफर स्पीड MAN एवं LAN के मुखलाबे कब होती है।
- इस नेटवर्क रेंज सबसे ज्यादा रहती है, पहले ही बता बताया है की ये नेटवर्क बड़े भौगोलिक क्षेत्र, देश,द्वीप, महाद्वीप फैला रहता है तो इसकी रेंज आप समाज ही सकते है।
- इस नेटवर्क एक भी मूल उद्देश्य communication एवं रिसोर्स शेयरिंग को बढ़ाना है।
- इस नेटवर्क की मदद दुनिया के किसी भी कोने में Email, File एवं वीडियो आदि पंहुचा सकते है।
- ये नेटवर्क दी गयी टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है – leased lines, satellite links, fiber optic cables, microwave links, and cellular networks. Protocols such as MPLS (Multiprotocol Label Switching), VPN (Virtual Private Network), and Internet Protocol (IP) are commonly used.
- इस नेटवर्क बहुत से लोग मालिक हो सकते है जैसे telecom companies or Internet Service Providers (ISPs)
Network Topology
Network Topology networking devices का अरेंजमेंट है, किसी computer network में, हर एक Network Topology का अपना-अपना advancetages तथा disadvantages है, Network Topology नेटवर्किंग अरेंजमेंट के लॉजिकल diagrams है जो कंप्यूटर नेटवर्क की संरचना (या कंप्यूटर नेटवर्क बनाने में) समझने में उपयोगी होते है।
- topologies के एक बार डायग्राम देखने के बाद अच्छे से समझ आ जाते है।
Network Topologies के कुछ मुख्य प्रकार है –
- Bus Topology
- Star Topology
- Ring Topology
- Mesh Topology
- Tree Topology
- Hybrid Topology
- Point-to-Point Topology
Bus Topology
यह एक प्रकार की कंप्यूटर नेटवर्क टोपोलॉजी जिसमे सभी नेटवर्किंग डिवाइस common केबल से कनेक्ट रहते है जो की बस कहलाती है। बस टोपोलॉजी का निम्नवत दर्शाया गया है –

इस प्रकार की नेटवर्क अरेंजमेंट कॉलेज या ऑफिस देखी जा सकती है।
- बस टोपोलॉजी में यदि मैं बस ख़राब हो जब तो पूरा नेटवर्क ही काम करना बंद कर देगा।
- यदि एक कंप्यूटर की केबल ख़राब हुई है तो उसके सभी कंप्यूटर नेटवर्क में जुड़े रहेंगे।
Star Topology
इस टोपोलॉजी में एक सेंट्रल हब (स्विच या राऊटर) के द्वारा सभी डिवाइस नेटवर्क में जुड़े रहते है। इस प्रकार का नेटवर्क ज्यादातर घर पर ही देखने को मिल जाता है, अब तो WiFi-Hostpot के जरिये ये नेटवर्क बनाया जा सकता है।
स्टार टोपोलॉजी को डायग्राम द्वारा अच्छे से समझा आ सकता है –
- यदि सेंट्रल डिवाइस में खुश खराबी आ जाये तभी बस नेटवर्क बिगड़ेंगा।

Ring Topology
इस टोपोलॉजी में एक से दूसरा एवं दूसरे से तीशरा कुछ ऐसी क्रम में जुड़े रहते है।

Tree Topology

Mesh Topology
इस टोपोलॉजी में हर एक डिवाइस दूसरे सभी डिवाइस से जुड़ा रहता है।

Hybrid Topology
दो या दो से अधिक टोपोलॉजी का उपयोग करके एक टोपोलॉजी बनाते है जिसे संयुक्त रूप से hybrid टोपोलॉजी कहते है। इसमें यदि बस एवं मेष टोपोलॉजी को मिला दे तो नयी टोपोलॉजी हाइब्रिड टोपोलॉजी होगी ऐसे ही रिंग तथा बस टोपोलॉजी को मिला दे तो नयी हाइब्रिड टोपोलॉजी होगी।
- इस टोपोलॉजी में दो या दो से अधिक टोपोलॉजी मिलके नयी टोपोलॉजी बनाते है जिसे हाइब्रिड टोपोलॉजी कहते है।
