Database Administrator in Hindi
Database administrator एक प्रकार का डेटाबेस यूजर है जो root या admin होता है, admin ही responsible होता है डेटाबेस performance, integrity एवं security के लिए।
- सरल शब्दों में कहे तो database का कर्ता-धर्ता यही यूजर है।
- Database Administrator को short में DBA भी कहा जाता है।
Responsibilities of DBA (DBA के दायित्व)
DBA एक रुट यूजर (Admin) है जिसकी निम्नलिखित दायित्व है –
- डेटाबेस डिज़ाइन और इम्प्लीमेंटेशन (Database Design and Implementation)
- परफॉरमेंस सुधारना (Performance Tuning)
- बैकअप और रिकवरी (Backup and Recovery)
- सिक्योरिटी (Security)
- मेंटेनेंस (Maintenance)
- ट्रबलशूटिंग (Troubleshooting)
- डॉक्यूमेंटेशन (Documentation
1. Database Design and Implementation
- बिज़नेस requirement के हिसाब से डेटाबेस को डिज़ाइन और इम्प्लीमेंट करना।
- डेटाबेस स्कीमा create एवं table मैनेज करना।
2. Performance Tuning
- डेटाबेस की performance की monitoring एवं स्पीड और efficiency adjustment करना।
- indexing and query optimization techniques को इम्प्लीमेंट करना। जब हमारे पास बहुत ज्यादा डाटा होता है तो Data पर Operation करने का समय भी बढ़ जाता है जिससे डाटा को किसी एप्लीकेशन/वेबसाइट पर फेच करके डिस्प्ले करने में टाइम लगता है इस टाइम को काम करने के लिए Query optimization की कुछ Techniques जो DBA लागु करता है।
3. Backup and recovery
- Database के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर Backup लिया जाता है जो DBA के द्वारा, Backup एवं Recovery plan (यदि डिलीट या डेटाबेस में कोई समस्या आ जाते तो पिछले बैकअप को बहाल (Restore) रिकवरी कहलाता है ) तैयार करना।
- ये सुनिश्चित करना कि डाटा completely restored हो सके यदि हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर failure हो।
4. Security
- डाटा को प्रोटेक्ट करने के लिए security implement और maintain करना।
- यूजर एक्सेस और परमिशन को कण्ट्रोल करना।
5 . Maintenance
- maintainance जैसे डेटाबेस updates, patches एवं system upgrades करना।
- system की हेल्थ को मॉनिटर करना एवं high availability को सुनिश्चित करना।
6. Troubleshooting
- Database सबंधित issues को identify और resolve करना।
- IT और development टीम के साथ collaborate collaborate करके problems को resolve करना।
7. Documentation
- database configurations, policies, और procedures आदि कि detailed इनफार्मेशन रखना रखना।
- नए changes को document करना यदि डेटाबेस सिस्टम्स में changes किये है तो।