WordPress – The Website Builder

WordPress एक ओपन सोर्स CMS (Content Management System) सॉफ्टवेयर है, जो सबसे ज्यादा blogging के लिए उपयोगी है। इस सॉफ्टवेयर फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है इसकी official वेबसाइट से जो है wordpress.org, WordPress सॉफ्टवेयर MySQL (Database – Relational Database Management System) एवं PHP (Programming) का उपयोग करके बनाया डेवेलोप किया गया है, जंहा MySQL एक डेटाबेस है जिसका उपयोग वेबसाइट के डाटा को रखने के लिए किया जाता है एवं PHP एक programming language जिसका उपयोग सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग करने के लिए करते है (डायनामिक वेब पेजेज)।

Features of WordPress

  • WordPress – WordPress एक ड्रैग एंड ड्राप (drag and drop) वेबसाइट बिल्डर है जिसकी मदद से बिना कोडन के वेबसाइट वेबसाइट बनाईं जाती है। (limited features के साथ)
  • Lightweight – WordPress बहुत light weight है एवं WordPress वेबसाइट को deploy करना भी बहुत आसान होता है।
  • Theme – WordPress में एक बहुत अच्छी website design के लिए बहुत सी थीम दी गयी है जिन्हे इनस्टॉल करके वेबसाइट वेबसाइट के डिज़ाइन को इम्प्रूव किया सकता है।
  • Plugin – WordPress में अतिरिक्त functionality जोड़ने के लिए plugin’s उपयोग किया जाता, plugin एक piece of code है जो WordPress इनस्टॉल होने के बाद इनस्टॉल कि जा सकती है।
  • Programming Methodology – WordPress PHP में object-oriented programming, methodology या programming paradism में लिखा गया है, जिसके next level तक एक्सटेंड किया जा है।

Basic terms in WordPress

  • Theme – WordPress में थीम का उपयोग वेबसाइट की डिजाइनिंग के लिए किया जाता है, थीम में ही HTML, CSS, JavaScript, PHP का कोड लिखा रहता है। एक वेबसाइट में हम एक से अधिक थीम इनस्टॉल कर सकते है लेकिन एक टाइम पे केवल एक ही थीम उपयोग कर सकते है, थीम paid एवं free दोनों प्रकार की available रहती है। astra और oceanwp आदि WordPress के उदहारण है।
  • Plugin – Plugin एक छोटा सा सॉफ्टवेयर जो WordPress के साथ जुड़ के WordPress के फीचर्स को बड़ा देता है। यदि वेबसाइट में फंक्शनलिटी बढ़ाने के लिए plugin करते है। उदहारण – elementor, metform, wpforms आदि।

How to become WordPress developer

एक WordPress डेवलपर बनाने के लिए WordPress की अच्छी knowledge होने के साथ-साथ HTML, CSS, JavaScript, PHP एवं MySQL इन सभी टेक्नोलॉजी के साथ प्रोजेक्ट बनाने आने चाहिए। वैसे को WordPress no-code (बिना coding के website बनाने फीचर देता है लेकिन requirement के मुताबिक functionality नहीं मिलने से हमें इन सभी की नॉलेज होनी चाहिए), यदि ये सभी Technologies आती है तो WordPress के इंटरनल आर्किटेक्चर समझ आएगा, साथ थीम, और plugin डेवेलोप कर पाएंगे एवं इसके लिए कोड लिख कर प्रॉब्लम सोल्वे कर पाएंगे नहीं तो प्लगइन इनस्टॉल करनी पड़ेंगी (कभी-कभी प्लगइन paid भी होती है)

WordPress हर प्रकार की websites बनाना संभव है यदि developer experienced है तो।

ये कुछ उदहारण –

  • CMS (Content Management System)
  • Booking systems – hotel booking, appointment booking, रूम बुकिंग आदि।
  • Portfolio
  • eCommorce
  • Social media

Difference between wordpress.com and wordpress.org

wordpress.com एवं wordpress.org दोनों ही WordPress है, इनमे अंतर के इतना है wordpress.com paid है (हर plugin एवं थीम फ्री नहीं होती है), wordpress.org ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जिसमे अधितकर plugins फ्री available रहती है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने जाना की WordPress एवं उसके फीचर्स क्या है, WordPress में बेसिक terms और हमने पढ़ा एक WordPress डेवलपर कैसे बने।

✔ अब यहाँ तक आ ही गए है तो कृपया कर 🙏 शेयर भी कर दीजिये, धन्यवाद!

References

WordPress – https://wordpress.org/

WordPress – https://wordpress.com/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top